मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग जिलों में तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। प्रदेश के सिवनी जिले में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छिंदवाड़ा जिले के स्टेडियम में युवक की लाश मिली है। इधर मुरैना जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है।

निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के कोतवाली थाने के भैरवगंज इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि घर में लूट हुई है और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने हत्या कर दी होगी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है।

Wild Animal: जंगल के राजा को भी लगता है डर, हाथियों के झुंड को देख शेर पेड़ पर दुबका, देखें Video

खून से लथपथ मिला युवक का शव

शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले में स्थित जुन्नारदेव के नेहरू स्टेडियम में आधी रात को बड़ी वारदात हुई है। स्टेडियम में खून से लथपथ युवक की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर हथियार के पांच निशान दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया है। मृतक की शिनाख्त आशीष चौरसिया (उम्र 32) निवासी पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 2 के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार चाकू या गुप्ती जैसे धारदार हथियार से हत्या की गई होगी। हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

5वीं पास युवक के हैरतअंगेज कारनामे: बुद्धि का इस्तेमाल कर बुद्धसेन ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को ऐसे लगाया चूना

संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात की लाश

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के झारन के पुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को मुर्दा घर में रखवा दिया है। बताया गया कि युवक की पहचान छुपाने के लिए उसके मुंह को जलाया दिया गया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ और अन्य थाना मामले की सूचना दी है।

MP Crime: बिजली गुल होते ही सराफा व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात, घटना के तत्काल बाद बिजली आने से उठ रहे कई सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus