निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के बादलपार पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव में एक ग्रामीण का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद करने का मामला आया है। बताया जाता है कि आपसी विवाद में धन्ना से मारपीट की थी, जिसके बाद से गांव वालों ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया है। पीड़ित धन्ना ने बताया कि उसे गांव में पानी भी नहीं भरने दिया जाता, साथ ही दुकानों से सामान भी नहीं मिलता। जिसके कारण उसे गृहस्थी का सामान लेने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है।

बता दें कि ग्रामीण का एक्सीडेंट के बाद से एक पैर भी टूट गया है। जिसके चलते भी उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वै बैसाखी के सहारे चलते हैं। उसने बताया कि यदि कोई शख्स उससे बात करता है तो उनसे 500 रुपए जुर्माना वसूला जाता है। इस मामले में समाज के पदाधिकारी से बात की गई तो वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

‘ना कोई जीता कोई हारा’ थीम पर लोक अदालत: एक्सीडेंट क्लेम मामले का निराकरण, बीमा कंपनी ने मृतक के परिजन को दिए 60 लाख रुपए

Read More : PM चाय, CM गाय वाले, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के गूंजे गीत: प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल बोले- पूर्व MLA पटेल के सिर पर सजेगा ताज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus