निशांत राजपूत, सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व से एक अच्छी खबर आई है। जहां ‘जुगनी’ नामक बाघिन ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है। बाघिन और शावकों को एक साथ देख पर्यटक रोमांचित हो गए। इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र की फेमस बाघिन ‘जुगनी’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। शाम की सफारी के दौरान जुगनी बाघिन अपने तीन नन्हे शावकों के साथ पर्यटन क्षेत्र में नजर आई। शावकों की उम्र 1 से 2 माह बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: कान्हा में जंगली भैंसों को बसाने की योजना: असम के काजीरंगा से लाए जाएंगे वाइल्ड बफेलो, नए रोमांच के साथ जल्द कर सकेंगे दीदार
बाघिन और नन्हे शावकों को देख पर्यटक खासा रोमांचित हो गए और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटकों का बनाया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पेंच प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। फिलहाल पेंच प्रबंधन ने इस क्षेत्र में विशेष निगरानी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बाघों की गणना: MP के नए टाइगर रिजर्व में पहली बार गिनती, पेपरलेस होगी प्रक्रिया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

