मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सिवनी जिले में दो ट्रकों में भिड़ंत होने से एक ट्रक पलट गया। हादसे के बाद चालक ट्रक के केबिन में ही फंस गया। उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसी तरह खरगोन जिले में तरबूज भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गया।
निशांत राजपूत, सिवनी। जिले के NH- 44 घुनई गांव के पास दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद एक ट्रक सड़क पर ही पलट गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया। मौके पर लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। छपारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से केबिन में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। चालक को इलाज के लिए छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मां नर्मदा को प्रणाम कर युवक ने पुल से लगा दी छलांग, फिर जो हुआ…मचा हड़कंप
कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद की बीच सड़क जमकर पिटाईः गाड़ी से उतारकर बरसाए लात घूंसे
तरबूज भरा ट्रक पलटा
आशुतोष तिवारी, खरगोन। जिले की सनावद रोड पर अचानक एक ट्रक दूसरे ट्रक के सामने आ गई। जिसकी वहज से एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे जा पलटा। जबकि ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। उसने बताया कि वह तरबूतज भर दिल्ली की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में लोड करीब लाखों का माल खराब हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से बाहर निकाला तब आवागमन शुरू हुआ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक