निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खटकर सागर में ग्राम पंचायत ने बिना तकनीकी स्वीकृति के पुराने कूप को खोदकर निर्माण कराया गया, जो तालाब बन गया है। लापरवाही से बनाया गया कूप ग्रामीणों के लिए मौत का कुआं बन सकता है। 

बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को पीटा, VIDEO वायरल, सामने आई ये वजह

दरअसल खटकर सागर में पानी की किल्लत को देखते हुए पुराने कुएं का बिना तकनीकी स्वीकृति के जेसीबी मशीन लगाकर गहरीकरण और चौड़ीकरण कर दिया गया। लेकिन पक्का निर्माण नहीं किया गया है। सरपंच और सचिव की यह लापरवाही खोदे गए कुएं के लिए भारी पड़ गई। नाले का पानी उस कुएं में आकर भर कर तबाही मचा रहा है। 

देश के सबसे स्वच्छ शहर का एक नजारा ऐसा भी! पुलिस उपायुक्त कार्यालय में लगा कचरों का ढेर, मक्खी और मच्छर से फैल रही बीमारी, नगर निगम नहीं ले रहा सुध

आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से जान जोखिम में डालकर हैंडपंप में पहुंच कर ग्रामीण पीने का पानी भर रहे हैं जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि कल ही एक किसान के तालाब में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus