अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वन्य जीव-जंतु (Wild animal) अक्सर जंगल से भटक कर रिहायशी (Desert) इलाकों की ओर आ जाते है। ऐसा ही एक खबर प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol district) से सामने आया है। जहां जंगल से भटक कर आए चीतल (Chital) की कुत्तों के हमले से मौत (Death due to dog attack) हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर वन अमला मौजूद रहा। ये पूरा मामला ग्राम सिंहपुर के पड़रिया टोला (Padaria Tola of Sinhapur) की घटना है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एमपी दौरा: कपिल सिब्बल की ओर से मोदी की तारीफ करने पर बोले- देर आए दुरुस्त आए, ईश्वर सबको सद्बुध्दि दें

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जंगल से भटक कर एक चीतल गांव की ओर आ गया, जिसके बाद गांव में मौजूद कुत्तों ने चीतल पर जोरदार हमला कर दिया। कुत्तों नोच-नोच कर चीतल को बुरी तरह से घायल कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से चीतल को मुक्त कराया, लेकिन गंभीर रूप से घायल चीतल की तड़फ-तड़फ कर मौत हो गई। घटना के समय वन अमला मौजूद रहा। विभाग की टीम ने चीतल के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus