अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में संदिग्ध अवस्था में लापता युवती का शव अरहर के खेत में मिलने सनसनी फैल गई। इधर, जिले अन्य एक गांव में तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच जुट गई है।
युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंका
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम धंधोकुई में लापता युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। किसान महेंद्र सिंह की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मृतिका 16 फरवरी से लापता थी। अज्ञात ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या की है और खेत में फेंक दिया है। इस मामले में ADGP डीसी सागर ने आरोपी को पकड़वाने या सूचना पर 30 हजार इनाम की घोषणा की है। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
राजधानी में फैल रहा ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ वायरस: 6 से 10 साल के बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका, 27 फरवरी से लगेगी वैक्सीन
हत्या या आत्महत्या: युवक-युवती का पेड़ पर लटका मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका
तालाब में डूबने से महिला की मौत
इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र नरसरहा तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माया केवट (45) जेठ की मौत के बाद शुद्धि के लिए तालाब नहाने गई थी। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक