अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जयसिंहनगर नगर परिषद के कांग्रेस अध्यक्ष समेत 11 कांग्रेसियों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. बीजेपी का दामन थामने वाले सभी सदस्यों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है.

एमपी कांग्रेस में दलबदल सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालत ये है कि हर दिन कहीं न कहीं से किसी न किसी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं के भाजपा में जाने की खबरें सामने आ ही जाती है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कमेटी के ब्लाॅक अध्यक्ष, नगर परिषद जयसिंहनगर की अध्यक्ष सहित पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया. कांग्रेसियों ने भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह और विधायक मनीषा सिंह के अगुआई में भाजपा की सदस्यता ली है.

जानें कौन है ये प्रत्याशी ? जिसके पैर छूने की मची होड़, उपचुनाव से पहले जनता ने दे दिया जीत का आशीर्वाद!

बीजेपी में शामिल होने वालों के नाम

नगर परिषद की अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदेश शुक्ला, पार्षद गेंदाबाई सोनी, पार्षद गुड़िया अहिरवार, पार्षद दीपक बैगा, पार्षद फूलमत बैगा, पार्षद शिवानी उपाध्याय, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद रामनारायण सोनी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

Panna: तत्कालीन BMO समेत 4 पर FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m