अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां गर्ल्स हाॅस्टल की दीवार कूदकर दो आदिवासी छात्राएं भाग गई. जब इसकी जानकारी हाॅस्टल प्रबंधन को लगी तो हड़कंप मच गया. हालांकि, बस स्टैंड में लोगों ने छात्राओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर सही से खाना नहीं देने और मारपीट का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का है. जहां आज रविवार को अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम में रहने वाली दो छात्राएं दीवार कूदकर भाग निकली. जो कि 6वीं कक्षा में पढ़ती हैं. दोनों छात्राएं सामान लेकर एक किलोमीटर सफर तय कर जय स्तंभ चौक पहुंची. जहां से उन्होंने ऑटो लिया और बस स्टैंड पहुंची. लेकिन वहां दोनों रो रहीं थीं. लोगों ने उन्हें रोता देखा और सिटी कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
हॉस्पिटल के पार्टनरों में हुआ विवाद तो युवक ने तानी नकली बंदूक, पार्टनर के उड़े होश, Video Viral
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्राओं के लेकर थाने पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्हें जल पान कराया. उन्होंने वार्डन पर मारपीट और सही से खाना नहीं देने का आरोप लगाया. वार्डन की जुल्म से परेशान होकर वो घर जा रही थीं. इधर, महिला पुलिस छात्राओं को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंची. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक