अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी में SECL की बंद पड़ी यूजी माइंस में 3 और शव मिले हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब 7 पहुंच गई है। दो दिन पहले चार लोगों के शव मिले थे। बताया जा रहा है कि सभी युवक कबाड़ चोरी करने के लिए खदान के अंदर घुसे थे, जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
VIDEO: बाघ और बाघिन की ‘लड़ाई’, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद
दरअसल, चार लोगों के शव मिलने के बाद प्रत्यक्षदर्शी सेवक कुछबंदिया ने 3 व्यक्तियों के और दबे होने की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद एसइसीएल की पांच सदस्यी टीम रेस्क्यू करने अंदर गई। 8 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों के शव बरामद किए गए। मरने वालों की शिनाख्त मनोज पादरी, रोहित बर्मन और राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। तीनों की संबंधित थानों में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज है।
बता दें कि दो दिन पहले 26 जनवरी की रात 4 लोगों के शव बरामद किए गए थे। वहीं सात लोगों की मौत के बाद SECL प्रबन्धन के खिलाफ शहडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं धनपुरी थाने के टीआई और एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें