अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने आज जिले के विभिन्न शालाओं और छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने शालाओं में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर शासकीय माध्यमिक शाला पचगांव के 4 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं कमिश्नर ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की। इस दौरान कक्षा सातवीं एवं आठवी के छात्र-छात्रओं को ठीक से हिन्दी की किताब तक पढ़नी नहीं आई।  

लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट: कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने से नाराज दो भाइयों ने युवक को डंडे से पीटा, वारदात CCTV में कैद  

वहीं जब कमिश्नर ने छात्रों को 100 में 12 का भाग देने के लिए कहा तो गणित के इस प्रश्न का जवाब कोई हल नहीं कर पाया। जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और स्कूल के छात्र-छात्राओं के दयनीय शैक्षणिक स्तर के लिए प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही मनमाने तौर से अनुपस्थित रहने पर 4 शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की। 

सिर्फ इसलिए पति ने पत्नी को छोड़ा! SP के पास पहुंची पीड़िता, जानें क्या है पूरा मामला

कमिश्नर ने स्कूल में उपस्थित बच्चों की पढ़ाई का स्तर काफी कम होने पर शिक्षकों को फटकार लगाई और कड़ी निगरानी नहीं रखने पर हेड मास्टर की जवाबदेही तय कर दी।  पचगांव स्कूल के हेड मास्टर बैजनाथ प्रजापति को भी निलंबित करने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा को दिए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m