अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। मध्य प्रदेश में ASI और पटवारी की हत्या के बाद भी रेत का अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रविवार को शहडोल जिला से बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक हाइवा ने मोटरसाइकिल में जा रहे भाई और बहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती गंभीर रूप से घायल है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम चरकवाह की है।
पति बना हैवान: विवाद के बाद पत्नी को छत से फेंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल राजेश साकेत नाम का युवक अपनी बहन कुसुम साकेत का इलाज कराने उसे बाइक से लेकर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रेत से लदे हाइवा ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवती को गंभीर अवस्था में शहड़ोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से हाइवा छोड़कर फरार हो गया। वहीं नाराज लोगों ने घटना स्थल पर विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने में गोंगपा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। लोग शव सड़क पर रखकर विरोध कर रहे हैं।
अभी हाल ही में रेत का अवैध कारोबार रोकने गए पटवाई और ASI की कुचल कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद भी रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग सका है।
शहडोल में ASI की हत्या
गौरतलब है कि शहडोल के ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं ने हत्या कर दी थी। वे रात 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव गए थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के पास पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर मिल गया। एएसआई ने रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने ट्रैक्टर नहीं रोका। वह चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया और ट्रैक्टर ने एएसआई महेंद्र बागरी को कुचल दिया। जिससे एएसआई मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रेत माफिया पटवारी की भी कर चुके हैं हत्या
25 नवंबर को रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी की बेखौफ रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। रीवा जिले के रहने वाले 45 वर्षीय ब्यौहारी के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह देर रात सूचना मिलने पर अपने तीन अन्य पटवारी सहकर्मियों के साथ उस जगह गए, जहां से उन्हें रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। मौके पर कुछ लोग ट्रैक्टरों में अवैध रेत लेकर निकल रहे थे। पटवारी प्रसन्न सिंह ने ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर चालक पटवारी को रौंदते हुए वहां से फरार हो गया। यह पूरी घटना देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक