अयराविंद नामदेव, शहडोल. अपराधियों की धरपकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां कई किलोमीटर दूर का सफर तय करके लाठी के सहारे अपने नाती और नातिन बहू की प्रताड़ना से तंग एक वृद्ध संभागीय मुख्यालय ADGP कार्यालय पहुंची। ADGP ने जमीन में बैठकर पहले तो वृद्ध की शिकायत सुनी, फिर उसे गले लगाकर आशीर्वाद लिया। कार्रवाई का आश्वासन देकर अपने वाहन से घर भेजवा दिया।

दरअसल, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अटरिया गांव की रहने वाली वृद्ध महिला छोटी बाई को उसके नाती और नातिन बहू परेशान करते हैं। जिससे आहत लाचार महिला कई बार जयसिंहनगर थाने समेत जिले के सभी बड़े अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह आज लाठी के सहारे चलकर सम्भागीय मुख्यालय शहड़ोल ADGP की कार्यालय पहुंची।

खुद चलकर कार्यालय परिसर में सुनी समस्या

ADGP डीसी सागर को पता चला कि वृद्ध चलकर उनके पास तक नहीं आ सकती तो वे खुद उसके पास गए। पहले उन्हें पानी पिलाया फिर उसकी समस्या सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद वृद्ध को खुद सहारा देकर कार्यालय के प्रतीक्षा कक्ष में लाकर पहले खाना खिलाया और फिर जमीन में बैठकर खुद उसकी व्यथा सुनी।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP: अगले महीने मध्य प्रदेश में होगा महिला सम्मलेन, PM मोदी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

अपनी गाड़ी से पहुंचवाया घर

ADGP ने महिला को भोजन कराने के बाद एडीजीपी ने 500 रुपये दिया और अपने वाहन से बस स्टैंड तक पहुंचवाया।वहां से बस में बैठवाकर उसके घर रवाना किया, शहडोल एडीजीपी ने खुद अपने वाहन में वृद्धा को सहारा देकर बैठाया और उसके पैर छुकर आशीर्वाद लेकर रवाना किया। पुलिस के ऐसे सरल सहज अधिकरी को देखकर महिला भावुक हो गई और गले लगाकर आशीर्वाद देते हुए रो पड़ी।

ADGP ने क्या कहा…?

वहीं इस पूरे मामले में ADGP डीसी सागर का कहना है कि पुलिस अधिकारी कर्मचारी लापरवाही करते हैं, जिसके कारण पीड़ितों को मेरे पास तक आना पड़ता है। हर शिकायतकर्ता से अच्छा व्यवहार करते हुए उसे न्याय दिलाना चाहिए, वृद्धा के परिवार में उसका नाती और बहू ही परेशान कर रहे हैं। संज्ञान में आने के वैधानिक कार्रवाई होगी।

मध्य प्रदेश के लिए सौगातों का दिन: केंद्रीय मंत्री ने किया 8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

वीडियो हो रहा वायरल

ADGP डीसी सागर ने मानवता की मिसाल पेश की है। ADGP के इस पूरी घटना क्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही उनके इस सराहनीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H