अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में अपने अलग अंदाज के लिए पहचान रखने वाले एडीजीपी डीसी सागर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अफसर लालपुर हवाई पट्टी (रनवे) में पुलिसकर्मियों के साथ दौड़ते नजर आए। रनवे पर दौड़ लगाकर उन्होंने फिटनेस का संदेश दिया। उनका दौड़ते और रैंप वाॅक करते हुए वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया है।

PM मोदी का शहडोल दौरा कैंसिल: CM शिवराज ने कहा- भारी बारिश की संभावना के कारण स्थगित हुआ दौरा, जल्द तय की जाएगी नई तारीख

दरअसल, पीएम मोदी के शहडोल दौरे का जायजा लेने एडीजीपी लालपुर हवाई पट्टी पहुंचे थे। शहडोल पुलिस जोन एडीजीपी ना केवल पुलिसकर्मियों के साथ बल्कि खुद अकेले रनवे पर वॉक और दौड़ लगाकर फिटनेश का संदेश दिया। जिस तरह से रनवे पर रैंप वॉक कर दौड़ लगाया, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है।

Special Report: मध्य प्रदेश का 700 साल पुराना शहर आज दुनिया के नक्शे से गायब, 19 साल पहले इमारतों से सजा हरसूद हो गया खंडहर

लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग उनके इस रैंप वॉक एंड रन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। डीसी सागर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। इनके ज्यादातर वीडियो मोटिवेशनल होते हैं। उनके फिटनेश को लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी उनकी कई बार तारीफ कर चुके है।

MP Weather Update: भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, इन जिलों में अति बारिश की संभावना, बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर 0755-2540220, 0755-2701401 और 0755-2542222 जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus