अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शडहोल जिले में सरकारी अधिकारी-कर्माचारी के ऊपर गाड़ी चढ़ाना, मारपीट कर छीना-झपटी करना आम बात हो गई। ताजा मामला शहर के अमझोर वन परिक्षेत्र से सामने आया है। जहां वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर ट्रैक्टर से खेती कर रहे एक दबंग को रोकने गए वन वनकर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। दबंग वन कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर मोबाइल छीन कर भाग गया। घटना के बाद से दबंग विधायक और भाजपा पदाधिकारी से सिफारिश करा रहा है। इस घटना की वन अमले ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। वहीं अब मोबाइल छीनने और हाथापाई कर गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दअरसल, अमझोर वन परिक्षेत्र के ग्राम महुआ टोला (PF) कक्ष क्रमांक 450 के फारेस्ट लैंड में क्षेत्र के दबंग संजय जैसवाल अपने भाई के साथ मिलकर कब्जा कर जुताई कर रहे थे। तभी मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर रमजान मोहम्मद, परिक्षेत्र सहायक दिलीप पयासी, फारेस्ट गार्ड नारायण यादव, पोंडी चौकी बीट गार्ड असीम मिश्रा सहित अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दबंग को जुताई करने से मना किया। जिससे वह आग बबूला हो गया और डिप्टी रेंजर और परिक्षेत्र सहायक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ने कूदकर खुद की जान बचाई।

इसे भी पढ़ें: करंट लगने से युवक की मौत: खेत में धान रोपाई करने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में परिजन  

इसके बाद दबंग मौके से ट्रैक्टर लेकर घर भाग निकला। वनकर्मी भी वहां पहुंचे, जहां संजय और वनकर्मी के बीच बातचीत हो रही थी, तभी मौके पर पहुंचा संजय का भाई वनकर्मियों को धमकाने लगा। इस घटना की वनकर्मी बीट गार्ड असीम मिश्रा वीडियो बना रहे थे। जिसे देखकर संजय गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथापाई कर मोबाइल छीन कर भाग गया। इस पूरे घटना की वन विभाग के अधिकारियों ने थाने में तीन शिकायतें की है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनकी इस गंभीर मामले की शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे वनकर्मी आहत हैं।

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की 9वीं बैठक में शामिल हुए CM मोहन, राज्य की भूमिका और योगदान पर हुई चर्चा

वनकर्मियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इतना ही नहीं दबंग संजय जिले के भाजपा के बड़े पदाधिकरी और विधायक से फोन लगावाकर दबाव बना रहा है। इधर, सीधी थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा का कहना है कि इस तरह की एक शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि छोर देवलोंद और ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवाई और ASI की माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। है।

इसे भी पढ़ें: नेपा लिमिटेड में चोरी करने वाले गिरफ्तार: 48 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी, तांबे के पाइप सहित अन्य सामग्री जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m