अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में ग्रामीण उस वक्त अचंभित रह गए, जब भालू की फैमिली जंगल से निकलकर रिहायसी इलाके में मॉर्निंग वॉक करते देखी गई। भालू की फैमिली में एक मादा भालू अपने 4 शावकों के साथ रिहायसी इलाके ग्रामीण क्षेत्र में दिखी। वहां से गुजर रहे लोग भालुओं को देखकर घबरा गए। भालू के फैमिली सहित देख रोमांचित हुए लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र अमझोर के ग्राम बनसुकली गांव के पास की है। जहां एक मादा भालू अपने चार शावक के साथ ग्रामीण क्षेत्र पर घूमते देखे गए। भालूओं को इतनी संख्या में देख ग्रामीण भयभीत हो गए और उन्हें खदेड़ने लगे। जिसके बाद भालूओं का झुंड जंगल की ओर चले गए।

Satpura Tiger Reserve: नववर्ष पर पर्यटकों ने किया बाघ का दीदार, रोमांचित करने वाले पल को कैमरे में किया कैद   

बता दें कि शहडोल जिला वन्य जीवों का इलाका बनता जा रहा है। उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगे होने के चलते यहां अक्सर रिहायसी इलाकों में वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ, भालू, चीतल की चहलकदमी देखी जाती है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा अद्भुत नजारा: बाघिन के साथ अठखेलियां करते दिखे तीन नन्हें शावक, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus