अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस तैयारी में जुट गई है। लेकिन अभी से भजापा विधायको को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामल शहडोल जिले से सामने आया है, जहां भाजपा विधायक को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक मनीषा सिंह विकास पर्व यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने झिकबिजुरी जा रही थी, सड़क ,बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बीच सड़क में लाल फीता बांधकर विधायक के गाड़ी रोकी और विरोध जताते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने की चेतवनी तक दे डाली। ग्रमीणों का विरोध झेल रही विधायक गाड़ी से उतरे बिना ही उल्टे पांव वापस लौट गई। विधायक के गाड़ी को ग्रामीणो द्वारा रोकर विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक मनीषा सिंह विकास पर्व मनाने झींकबिजुरी जा रही थी, जिस सड़क से विधायक कार्यक्रम में समल्लित होने जा रही थी। उसी कच्ची सड़क के बीचों बीच ग्रामीणों ने लाल फीता बांधकर विधायक के काफिले को रोक दिया, यह कहते हुए की पहले इस सड़क का फीता काटकर उद्घाटन करे। दरअसल लंबे समय से बिजली ,पानी सड़क जैसी बुनियादी समस्या को लेकर परेशान ग्रामीण शासन प्रशासन से मांग करते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। इसी बात से नाराज लोगों को जब पता लगा कि विधायक इसी जर्जर सड़क से होकर विकास पर्व कार्यक्रम में जा रही है तो ग्रामीणों ने बीच सड़क में लाल फीता बांधकर विधायक की गाड़ी को रोका और विरोध करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई।
जिसके बाद विधायक अपनी कार से उतरे बिना ही यह बोलकर चलीं गई कि पंचायत भवन आओ वहां बैठकर बात करते हैं। इसके बाद ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे और वहां पर इन्होंने विधायक को खूब खरी सुनाई इन्होंने कहा कि हम पिछले पंद्रह बीस सालों से भाजपा को वोट देते चले आ रहे हैं और विधायक भाजपा का बना रहे हैं। गांव वालों ने सड़क बिजली की समस्या से परेशान होकर विरोध जताया है। इन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास ही नहीं हुआ तो पर्व कैसे मनाएं। उन्होंने कहा कि हम साफ साफ कह देते हैं कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार वोट नहीं देंगे। विधायक के गाड़ी को ग्रामीणो द्वारा रोकर विरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं अब इस मामले में विधायक मनीषा सिंह का कहना है की ये कांग्रेसियों की चाल है। कांग्रेसियों द्वारा इस तरह की हकरत कराई जा रही है। बात जिस सड़क की है तो प्रधानमंत्री सड़क का कुछ छुटा हुआ हिस्सा का मामला था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक