अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की चार थाना क्षेत्रों  की पुलिस ने अवैध रेत खनन पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 7 ट्रैक्टर ट्रॉली समेत 20 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

शहडोल में अवैध रेत भंडारण को लेकर आक्रोश: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, खनिज विभाग ने 8 से अधिक माफियाओं पर किया मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोहपारू, कोतवाली, खैरहा, बुढ़ार थाना क्षेत्र की संयुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि अँधेरा का फायदा उठाकर रेत माफिया मौके से फरार होने में सफल हो गए। लेकिन पुलिस ने रेत के कारोबार में लिप्त दो ट्रैक्टर चालकों हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

प्रेमी जोड़े ने की ऐसी हरकत: पहुंच गए सलाखों के पीछे,पढ़े पूरी खबर

ये पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र के बहुचर्चित जरवाहि बटली सोन नदी का है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात कार्रवाई की है। बता दें कि इससे पहले अवैध रेत भंडारण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था ।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus