अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बस की ठोकर के बाद बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया. पूरी घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे की है.
दरअसल, जबलपुर के काकरदेही निवासी धर्मेंद्र बढई जयसिंहनगर से शहडोल जा रहा था. धर्मेंद्र जैसे ही स्टेट हाइवे स्थित 74 मील के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार आ रही बस ने उसे ठोकर मार दी, जिससे धर्मेंद्र बाइक समेत सड़क पर गिर गया. बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ मिनट में ही बाइक समेत युवक जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. धर्मेंद्र को संभलने का मौका नहीं मिला. इधर, घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजन को देते हुए शव को मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बस दादू राम एन्ड संस कंपनी की बताई जा रही है. गोहपारू थाना प्रभारी डीएस पांडेय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जब को मौके पर पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. बस ड्राइवर पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
वहीं शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र मके बोडरी गांव में एक मूक बधिर युवक का संदिग्ध अवस्था में तालाब के पास शव मिला है. मृतक का नाम महेंद्र बताया जा रहा है. उसके गले में चोट के निशान मिले हैं, जिससे परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, सिंहपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक