अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के खन्नौधी में खुले में फेंके गए बायो मेडिकल वेस्ट को गोहपारू बीएमओ ने उठवाकर डिस्पोज करवा दिया है. साथ ही, बीएमओं ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत भी की है.
Read more- बड़ी लापरवाही: ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना संक्रमण, यहां खुले में फेंक रहे मेडिकल बायो वेस्ट
बता दें कि जिले के खन्नौधी बस स्टैंड के पास बंगाली होटल के सामने कुछ मेडिकल संचालक और झोलाछाप डॉक्टर बायो मेडिकल वेस्ट फेंके थे. इस मामले को लल्लूराम डॉट काम ने खबर प्रकाशित कर प्रमुखता के साथ उठाया था. खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला हरकत में आया. गोहपारू बीएमओ रमाकांत शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. साथ ही मेडिकल वेस्ट को उठवाकर डिस्पोज कराया और थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
इस मामले में गोहपारू बीएमओ रामाकांत शुक्ला का कहना है कि ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ की खबर से इसकी जानकारी उनको लगी थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचकर बायो मेडिकल वेस्ट को तत्काल डिस्पोज कराया है. मेडिकल बायो वेस्ट को नष्ट करने के लिए एक तय प्रक्रिया निर्धारित है. इसका उल्लंघन करना अपराध है. जिसकी शिकायत थाने में भी की गई है. पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक