अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) होना है। इसे लेकर शहडोल (Shahdol) में अभी से ही राजनीति रंग देखने को मिलने लगा है। बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों (BJP MLAs) पर अवैध कारोबार, कबाड़, कोयला, रेत चोरी में संलिप्तता का आरोप लगाया था। जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को जलनखोर बताया और कहा कि वे भड़काने का काम कर रहे है।
जिले में कांग्रेस-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता (Subhash Gupta) ने जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक शरद कोल (Sharad Kol), जैतपुर भाजपा विधायक मनीषा सिंह (Manisha Singh) दोनों को आड़े हाथों लेते हुए संगीन आरोप लगाया था।
सुभाष गुप्ता ने कहा था कि भाजपा के दोनों विधायक अवैध कारोबार, कबाड़, कोयला, रेत चोरी में संलिप्त है। उन्होंने दोनों विधायकों पर इस काली कमाई से कमाए हुए पैसों से चुनाव लड़ने की बात कही थी। इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष ने ब्यौहारी एसडीओपी (Beohari SDOP) पर भी रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था।
इस पर जैतपुर से बीजेपी विधायक मनीषा सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि शहडोल की तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और आगे भी रहेगा। बीजेपी के तीनों विधायक अच्छा काम कर रहे है। जिससे उन्हें जलन हो रही है और वे भड़काने का काम कर रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक