अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी के शासन काल में उनके ही पदाधिकारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे नाराज होकर पदाधिकारी अपरोक्ष रूप से अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही मामला शहडोल (Shahdol) जिले के बुढ़ार जनपद से सामने आया है। यहां बीजेपी उपाध्यक्ष ने बुढ़ार जनपद कार्यालय में बिना पैसा के कोई काम नहीं होने और उन्हें तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया है। नाराज उपाध्यक्ष कार्यालय में जमीन पर चटाई बिछाकर विरोध जताया है।

महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखे की तस्करीः मध्यप्रदेश के आरोपी को पकड़कर ले गई धुलिया की पुलिस

बुढ़ार जनपद के जनपद उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जनपद कार्यालय परिसर में चटाई बिछाकर अपने समर्थकों के साथ विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कार्यालय में बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता, जिसके कारण ग्राम पंचायत के सरपंच कार्यालय में भटक रहे हैं। जनपद कार्यालय में बैठे अधिकरी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुके हैं। वो किसी की नहीं सुन रहे, जिसका नतीजा लोगों के काम नहीं हो रहे और लोग भटक रहे हैं।

ओरिएंटेशन कैप्सूल प्रोग्राम: ग्वालियर में स्कूली बच्चों को दी गई लड़ाकू विमानों और ऑपरेशन्स की जानकारी, अफसरों ने की ये अपील

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वो जनपद उपाध्यक्ष है, लेकिन उन्हें जनपद में बैठने की सुचारू रूप से सुविधा नहीं दी गई है। इन्हीं सब से नाराज जनपद उपाध्यक्ष ने परिसर में चटाई बिछा कर बैठकर अपने समर्थकों के साथ विरोध जता रहे हैं। इस मामले बुढार जनपद सीईओ मुद्रिका पटेल का कहना है कि उनके कक्ष में पंखा नहीं लगने की बात आई थी तो उनके कक्ष में पंखा लगाने के लिए बोल दिया गया है। उनके द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है।

शिवपुरी में 7 महीने का बच्चा चोरी: मां को भरोसे में लेकर मासूम को बाजार से ले भागी महिला चोर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus