अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में सोन नदी में चलैंड लगाने वाले दो भाइयों का शव आज बरामद हो गया है।  SDRF व बुढार पुलिस की तलाश के दौरान आज घटनास्थल से कुछ दूरी पर दोनों की लाश मिली है। वहीं छाटा गांव में मातम पसरा हुआ है।  

बीच बाजार महिला ने उतारी साड़ी, मिर्च लेकर करने लगी ये हरकत, युवक Video बनाते हुए बोला- 10-20 रुपए के लिए ऐसा कर रही ये…

दरअसल बुढार थाना क्षेत्र का रहने वाला 24 वर्षीय दीपक सिंह अपने 17 साल के चचेरे भाई आकाश 17 के साथ 9 जुलाई को बाइक में बुढार से अपने गांव जा रहा था। इसी बीच दोनो भाईयो में किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। रास्ते में जरवाही गांव के नजदीक जैसे ही वे पहुंचे, छोटे भाई ने बाइक रुकवाई और वहीं सोन नदी पुल से नीचे छलांग लगा दी। तभी बड़े भाई ने उसकी मदद के लिए नदी में छलांग लगा दिया। 

दोनों कुछ देर तक एक-दूसरे की मदद के लिए जद्दोजहद करते रहे लेकिन देखते ही देखते वे दोनों पानी में डूब गए। मामले की जानकारी मिलते ही बुढार पुलिस व SDRF की 10 सदस्यीय टीम तलाश करती रही। तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज सुबह घटना स्थल से कुछ दूरी पर दोनों भाईयो का शव बरामद कर लिया गया है। दोनो भाई के शव मिलने से छांटा गांव में मातम पसरा हुआ है।

सड़क हादसे में मृत आरक्षक को दी श्रद्धांजलिः पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शोक सभा में अर्पित किए श्रद्धासुमन

वहीं इस मामले में बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि दो युवक जरवाही के समीप सोन नदी लापता हो गए थे। जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान आज दोनों का शव बरामद के लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m