अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। शहड़ोल जिले (Shahdol) के SECL सोहागपुर अन्तर्गत संचालित अमलाई OCM में तैनात SISF के दो जवानों पर अज्ञात बाइक सवारों ने बम फेंक कर फरार हो गए। जिससे जवान बाल-बाल बच गए। जवानों ने मामले की शिकायत धनपुरी थाने में की है। वहीं शिकायत के आधार पर धनपुरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

MP: फ्लाइट हुई तीन घंटे लेट, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

दरअसल, SISF के आरक्षक नीरज सिंह कुशवाहा और मुकेश सोलंकी रात में OCM में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने विस्फोटक सामग्री में आग लगाकर दोनों जवानों की तरफ फेंक दिया, जिससे तेज धमाका हुआ। हालांकि समय रहते दोनों जवानों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान चारों ओर धुंआ का गुबार छा गया और इसी का फायदा उठाकर दोनों हमलावर मौके से भाग निकले। इस घटना की शिकायत जवानों ने धनपुरी थाने में की। जवानों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 456 और 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

MP में धर्मांतरण: आदिवासियों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए बना रहे थे दबाव, 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्राभारी संजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कबाड़ चोरी की नीयत से कुछ लोग गए थे, जो डराने के लिए जवानों पर विस्फोटक सामग्री फेंककर भाग गए। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

सिंगरौली में ननद-भाभी ने एक साथ लगाई फांसी: पेड़ से लटकते मिले शव, इधर शादी में आए युवक की पीट-पीटकर हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus