अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शहडोल जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां सब्जी मंडी पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से अन्य कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।

2 भाइयों ने की खुदकुशी: ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, ये है पूरा मामला

सोमवार को शहर के सब्जी मंडी में प्रशासन के साथ मिलकर नगर पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। दरअसल, अतिक्रमणकारियों ने सड़क के दोनों ओर शेड बनाकर मार्ग को सकरा कर दिया था। वहीं फुटपाथ पर भी लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर निकली टीन शेड और फुटपाथ से कब्जाधारियों को हटाया गया है। वहीं प्रशासन ने कब्जाधारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H