अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में पुलिस ने पटवारी के साथ मारपीट करने के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कोटमा गांव की है। पटवारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गया था। इसी दौरान पुलिस के सामने ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र के कोटमा गांव में रहने वाले 55 वर्षीय संतोष बर्मन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने भूमाफिया गंगा सागर पर उसके मकान को फर्जी रजिस्ट्री कराकर बेच देने से सदमे में मौत होने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर बवाल कर दिया था। वहीं जब प्रशासन को जानकारी लगी तो अधिकारियों ने मौके पर हल्का पटवारी दीपक पटेल को भेजा, जहां पुलिस की मौजूदगी में ही ग्रामीण व परिजनों ने मिलकर पटवारी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी थी।
किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने अब 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी अंजूलता पटले ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
नाबालिग ने की पिता की हत्या: आवारागर्दी करने से रोका तो सीने में घोंपा चाकू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus