अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल पुलिस ने मवेशियों की पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ कर 10 तस्कारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ट्रक और बोलेरो जब्त कर 42 मवेशियों को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई एसपी की स्पेशल टीम और गाेहपारू थाना पुलिस ने की है।

दरअसल, शहडोल पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर अनूपपुर से दो वाहनों में मवेशियों को गाेहपारू के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो एमपी 66 टी 2369 और मवेशियों से भरा ट्रक यूपी 71 एटी 6880 और यूपी 70 एफटी 0973 को घेराबंदी कर रोका। दोनों ट्रकों में 42 मवेशियों को यूपी के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था।

सेंध लगाकर चोरों ने मारा लंबा हाथ, 50 बकरे और बकरियों को चुरा ले गए चोर

ट्रक चालकों से पूछताछ करने पर उन्होनें मवेशियों के परिवहन संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। चालाकों ने मवेशियों को छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाना बताया। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मानें तो जब्त वाहन और मवेशियों की कीमत 27 लाख से अधिक है। वहीं, जैतपुर थाना पुलिस ने भी 20 मवेशियों को बरामद किया है।

बग्गी में दूल्हा, ट्रैक्टर में बाराती: यहां निकली अनोखी बारात, दूल्हा बोला- पिता का सपना था कि…

मवेशी तस्करों के पास पशु चिकित्सा पदाधिकारी का वैध प्रमाण पत्र और परिवहन आदेश पत्र भी नहीं था। इसके अलावा वाहनों में पशुओं का चिकित्सा सहायता साधन का बक्सा भी नहीं था। मवेशियों को वाहन में चढ़ाने-उतारने और आपात स्थिति में पशुओं की चारा और पेयजल और वायु की भी व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में वाहनों को जब्त किया गया और मवेशियों को गौशाला में रखवाया गया।

नगर पालिका का वसूली अभियान: बकायेदारों की दुकान पर लगाया ताला, टैक्स जमा करने की दी जा रही चेतावनी

मवेशियों की तस्करी कर रहे कमलेश्वर सिंह पटेल, रामकृष्ण पाल, फिरोज खान , बृजनायक सिंह, अवतार खान, रामचरित अहिरवार, गोपिका रैदास, संजय दाहिया , विपिन कुमार पाण्डेय और राजकुमार बंजारा के खिलाफ धारा 11 (1) ( घ) के तहत
केस दर्ज किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी सतना, सीधी, अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक