अजयारविंद नामदेव, शहडोल। खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव गुरुवार को शहडोल पहुंचे। जहां उन्होंने कमिश्नर कार्यालय में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में रेत से जुड़े कार्यों पर प्रमुखता से चर्चा की गई। साथ ही राजस्व के लंबित मामलों का त्वरित निराकरण किए जाने की हिदायत दी गई। राजस्व में आम लोग नामांतरण गति से हो लंबित मामलों में ततकाल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
इस बैठक में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए पटवारी और ASI की हत्या का मामला गरमाया रहा। इल्लीगल माइनिंग रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी को इंड्यूज किया जा रहा, जिससे अब इल्लीगल माइनस में रोक लगाई जाएगी।
अब रेत माफिया और गलत तरीके से माइनिंग संचालित करने वालो की अब खैर नहीं। इल्लीगल माइनिंग रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी को इंड्यूज किया जा रहा। कोई कही भी चोरी करेगा तो टेक्नोलॉजी की नजर रहेगी। जिसके लिए स्पेस टेक्नोलॉजी, सेटलाइट इमेजेज, इलेक्ट्रानिक नाका, एआई बेस्ड सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे अब गलत कामों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सकेगा।
बड़ी खबरः बेखौफ रेत माफिया ने एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत, इसके पहले पटवारी की हुई थी हत्या
मीडिया से बातचीत करते हुए खनिज विभाग प्रमुख सचिव ने जहां एक ओर अच्छी व्यवस्था की जा रही तो वहीं चोरियां भी हो रही है। हम चाहते है राम राज्य आ जाए, लेकिन राम राज्य लाना बड़ा ही जटिल काम है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक