अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक घर में आग लगने से मासूम की जिंदा जलाने से मौत हो गई. दरअसल, गोहपारू थाना क्षेत्र में बच्चों ने खेल-खेल में सूखे पत्तों में आग लगा दी, लेकिन देखते ही देखते आग वहां मौजूद मकान तक पहुंच गई. उसी मकान में खेल रहे एक 3 वर्षीय बच्चा जल गया. वहीं उसकी दो बहनों ने आग की लपटों के बीच से भागकर अपनी जान बचाई.
बेलिया गांव के हेमराज चर्मकार अपनी मां और बच्चों के साथ महुंआ बिनने गए थे. हेमराज मां के साथ महुंआ बिनने में व्यस्त थे. बच्चे पास में बने मकान में खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में वहां पड़े पत्तों में आग लगा दी, जिससे हवा चलने पर आग मकान तक पहुंच गई. इस दौरान लकड़ी में पैर फंस जाने के कारण मासूम विकास बाहर नहीं निकल सका, जिससे आग की चपेट में आने से वह जिंदा जल गया. वहीं उसकी दो बहनों ने भागकर पूरी घटना परिजन को बताई, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बिगड़ी तबियत
इधर, डिंडोरी जिले के केवलारी माध्यमिक स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ गई. अतिथि शिक्षक ने डायल 100 को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी, जिसके बाद समनापुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को पहले समनापुर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, लेकिन कई बच्चों को समुचित स्वास्थ्य लाभ न मिलने से उन्हे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
वहीं खाना बनाने वाली महिला रसोइयां चंपा बाई का कहना है कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिसे खाने से बच्चे बीमार हुए हैं वहीं डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि सभी 54 बच्चों का इलाज जारी है. सभी को बेहतर उपचार दिया जा रहा है. जिससे अब हालात सामान्य है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें