अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol District) के कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती में पति-पत्नी के विवाद का एक मामला सामने आया है। विवाद में ससुराल आए दामाद ने पहले तो ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद किया। फिर पत्नी के साथ मारपीट कर बच्चे को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान पिता अपने माशूम बेटे को मां की गोद से बच्चे की टांग खींचकर ले जाने का प्रयास करता रहा। पति-पत्नी के लड़ाई में बच्चे का बुरा हाल रहा। मारपीट और बच्चे को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

MP में फिर बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 के शव बरामद, 2 की तलाश जारी, रेस्क्यू में जुटी टीम

दरअसल, कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी सास तबस्सुम बेगम ने थाने में दामाद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दामाद फारूख ने अपने कुछ अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंचकर पत्नी के साथ मारपीट कर बच्चे को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। पति-पत्नी के लड़ाई में बीच बचाव करने आई सास की बहन को भी आरोपी ने पिटाई कर दी। इस दौरान करीब 4 साल के बेटे के साथ बर्बरता करते हुए उसकी टांग खींचकर उसे जबरन लेकर जाने का प्रयास किया गया। जिससे बच्चा डरा सहमा था। मां ने जान जोखिम में डालकर बच्चे को पिता के चंगुल से छुड़ा लिया। बाद में ससुराल पक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली बाद में थाना में की। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ 323, 294, 506, 34 के साथ पृथक से भी प्रतिबंधनात्मक धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।

भिण्ड में मधुमक्खियों के हमले से बुजुर्ग की मौत: कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान किया अटैक, एक की मौत, 17 घायल

कोतवाली थाना प्राभारी योगेंद्र सिह परिहार ने बताया कि दामाद अपने कुछ लोगों के साथ ससुराल आकर मारपीट कर रहा था। ससुराल पक्ष के लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मासूम बेटे को मां की गोद से बच्चे की टांग खिंचकर ले जाने और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gwalior News: पति के साथ पैदल जा रही महिला के गले से लूटी डेढ़ लाख की चेन, वारदात CCTV में कैद, इधर अवैध हथियारों के साथ पकड़ाया नाबालिग निकला कोरोना पॉजिटिव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus