भोपाल/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। भोपाल और शहडोल के कार्यक्रम में पीएम शामिल होंगे। शहडोल में लालपुर हवाई अड्डा के पास पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा। इस दौरान पीएम मोदी आदिवासी के घर पारंपरिक भोजन का भी लुफ्त भी उठाएंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इन्हीं तैयारियों का निरीक्षण करने 25 जून रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया।
पीएम मोदी को 25 बीघा जमीन देगी 100 साल की महिला, कहा- वो मेरा लाल है, देखें VIDEO
सीएम का दिखा अनोखा अंदाज
तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पकरिया गांव में आम के बगिया का भी निरीक्षण किया। यहां पीएम मोदी जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ देशी परंपरा में भोजन करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज दिखा। सड़क किनारे जामुन बेच रही महिला को देख सीएम खुद को रोक नहीं रोक पाए। पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही बुजुर्ग के पास पहुंचे और पूछा- अम्मा जामुन कैसे दिए। सीएम ने इस दौरान जामुन भी चखे और उनका हाल चाल भी जाना। इस दौरान जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतना ही खुश सीएम भी दिखे। सीएम ने बच्चों से भी मिले और उन्हें गले लगाकर दुलारा।
इतना ही नहीं पखरिया गांव में सड़क पर मजदूरी कर रहे मजदूरों से भी सीएम चौहान ने मुलाकात की। सीएम को अपने बीच पाकर मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। मजदूर भाइयों और बहनों से चर्चा कर सीएम ने उनका भी हाल चाल जाना और संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी ली। मजदूरों के साथ मुख्यमंत्री ने फोटो भी खिंचवाए।
फुटबॉल खेलते बच्चों के बीच मुख्यमंत्री
बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तभी सीएम भी उनके बीच पहुँच गए, फुटबॉल खेलते बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उनके परिवार और खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
बहनों हमें गरीब नहीं, लखपति बनना है
इसी बीच गाँव में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के बीच पहुँच, आजीविका मिशन की बहनों से संवाद किया। महिलाओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहा की बहनों हमें गरीब नहीं रहना, लखपति बनना है। इस अवसर पर सीएम ने बहनों से लाड़ली बहना योजना के सबंध में बात कर उनके खुश रहने की कामना की।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरल, सहज और विनम्र राजनेता के रूप में जाने जाते हैं। यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाती है। इस तरह के पहले भी उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
y Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक