अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अलग-अलग हिस्सों में  डैम के कार्य प्रगति पर हैं, लेकिन कुछ डैम ऐसे भी हैं, जहां डैम का कार्य तो पूर्ण हो चुका है, लेकिन किसानों को मुआवजा आज तक नही मिला। ताजा मामला जिले के ग्राम पंचायत कार्रवान स्टोरेज डैम का है। यहां पर जलसंसाधन विभाग ने 10 साल पहले किसानों की जमीन अधिग्रहण ली, लेकिन जमीन का मुआवजा आज तक नहीं दिया। इस स्थिति काे लेकर किसान परेशान हाे रहे हैं। जिससे किसान जलाशय के जल में जाकर विरोध करते हुए विधायक व जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए ,किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार का भी एलान किया है।

“मामा जी अब आत्महत्या करने की नौबत आ गई है”, नर्सिंग छात्रों ने CM शिवराज को दिया ज्ञापन, देखें VIDEO

जिले के जनपद पंचयात बुढार के ग्राम पंचायत कार्रवान में वर्ष 2013 में जलसंसाधन विभाग ने किसानों की लगभग 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर विशाल स्टोरेज डैम का निर्माण करा लिया। इस दौरान कुछ किसानों को उनके  भूमि का मुआवजा दिया गया तो वही आज भी 10 साल बीत जाने के बाबजूद 50 से अधिक किसानों का मुआवजा देने में आनाकानी कर रहे है। अब आलम ये है कि किसानों के हाथ से जमीन भी चली गई और उन्हें मुआवजा भी नही मिल रहा है,  जिससे किसान दाने दाने को मोहताज है।  इसके लिए किसानों ने शहडोल मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानी तक कई बार चक्क्कर लगा चुके, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नही मिला। 

MP में यात्रा पॉलिटिक्स: आम आदमी पार्टी ने निकाली बदलाव पदयात्रा, प्रदेश प्रभारी बोले- एमपी में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे

10 साल बीत जाने के बाद भी  किसानों को उनकी जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला है। जिससे किसान जलाशय के जल में जाकर विरोध करते हुए विधायक व जिला प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों ने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार का भी एलान किया है। वहीं पूरे मामले में मौके पर पहुचे जैतपुर तहसीलदार रोहित सिह ने  बताया कि इनके मुआवजा सम्बंधित समस्त दसतावेज जिला प्रशासन के पास चले गए है। धारा 11 का प्रकाशन तुरन्त होने वाला है।  जल्द ही इनको मुआवजा मिल जाएगा। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus