अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में सड़क किनारे पेड़ को रास्ते से हटाने का बुरा नतीजा देखने को मिला. देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह विशालकाय क्रेन पलट गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो रहा है. गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर और अन्य लोग बाल-बाल बच गए. ब्यौहारी में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है.
दरअसल ब्यौहारी स्टेट हाइवे-9 में एमपीआरडीसी की तरफ से सड़क चौड़ीकरण कराया जा रहा है. इस दौरान जो भी पेड़ सामने आ रहे हैं, उन्हें उखाड़ फेंका जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान ब्यौहारी के गोदवाल तिराहे के पास एक पेड़ (roadside tree) को क्रेन की मदद से ठिकाने लगाया जा रहा था. जिसे देखने लोग वहां पहुंचे थे. पेड़ कटाई के दौरान जैसे ही क्रेन की मदद से उस पेड़ को खींचा जा रहा था, उसी समय पेड़ धराशायी हो गया और झटके से जेसीबी पलट गई.
इस दौरान गनीमत ये रही कि क्रेन में सवार ऑपरेटर बाल-बाल बचा गया. साथ ही तमाशबीन बने लोग भी बाल-बाल बच गए. पेड़ को हटाने के दौरान विशालकाय क्रेन देखते ही देखते माचिस की डिब्बी की तरह ढह गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में ब्यौहारी थाना प्राभारी मो. समीर वासमी का कहना है कि घटना आपके माध्यम से मालूम हुआ है. इसे तत्काल दिखवाता हूं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक