अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ससुर-बहू के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया। विवाद पर बहू ने इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए चाकू से खुद पर वार कर थाने में ससुर के खिलाफ चाकू से हमला करने का झूठा केस दर्ज करा दिया। हैरत की बात यह है कि पुलिस ने बिना मामले की जांच किए बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब बुजुर्ग पीड़ित 130 किलोमीटर का सफर तय कर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद ससुर की शिकायत पर पुलिस ने बहू और नाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, देवलोद थाना के वार्ड नंबर- 9 के रहने वाले बुजुर्ग ब्रजवासी कचेर उम्र 85 चलने-फिरने में असमर्थ हैं। बुजुर्ग मनिहारी की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते है। उनके दुकान के बगल में ही उनके बेटे बहु ने भी मनिहारी की दुकान खोल रखी है। 25 जुलाई की दोपहर को एक ग्राहक बुजुर्ग की दुकान में आ गया। इसी बात को लेकर बहु सरला कचेर अपने ससुर से ग्राहक को लेकर लड़ने लगी।
MP News: सीएम शिवराज 4 अगस्त को करेंगे युवाओं से संवाद, 4695 जनसेवा मित्रों को देंगे नियुक्ति पत्र
बात यही नही रुकी वह अपने ससुर की दुकान पर अपने बेटे के साथ पहुंची और गाली-गलौज करते हुए बेटे के साथ मिलकर मारपीट किया। जिसे देखकर पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान बहु ने दुकान के सामने आकर खुद अपने शरीर मे चाकू कई बार वार किए और थाने में ससुर द्वारा चाकू से वार किए जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।
इधर, महिला की शिकायत पर देवलोंद पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। ससुर द्वारा बहू पर चाकू से हमला करने का झूठा आरोप का खुलासा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी ने खोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर देखा जा सकता है कि ससुर बहु के बीच हुए विवाद पर बहू ने खुद पर चाकू से वार किए।
अब लाचार ससुर पुलिस अधिकरियों से मामले की शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज अधिकारियों को दिखाया। इस मामले में बहू और नाती के खिलाफ धारा 452, 294, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस घटनाक्रम से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक