अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहड़ोल रीवा मार्ग रोहनिया के पास सड़क के किनारे एक नर तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग जांच में जुट गया है. प्रथमदृष्टया सड़क हादसे में मौत होना माना जा रहा है. सड़क हादसों में पशुओं की लगातार मौत चिंता का कारण बन रही है. वन विभाग मामले की जांच कर रही है.

दरअसल शहड़ोल वन परिक्षेत्र अन्तर्गत रोहनारिया शहड़ोल रीवा मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर लगभग 7 वर्षीय नर तेंदुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला है. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से तेंदुए की मौत हो गई होगी. जिससे उसकी मौत हो गई.

बिग ब्रेकिंगः जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण, एमपी के 52 जिलों में 8 एससी, 14 एसटी, 4 ओबीसी और 26 अनारक्षित सीट, OBC की सीटें घटी

हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस बात का पता लगाने में जुटे हुए है कि किन परिस्थितियों में तेंदुए की मौत हुई है. फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाना है. तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वन विभाग के अधिकारी डॉग स्क्वाड टीम की मदद ले रहे हैं.

MP में करोड़पति निकला पंचायत सचिव संगठन का प्रदेशाध्यक्ष: EOW ने 4 ठिकानों पर मारा छापा, 2 करोड़ 23 लाख से अधिक की मिली बेनामी संपत्ति

वन विभाग सीसीएफ एलएन उइके का कहना है कि सड़क के किनारे एक तेंदुए का शव मिला है. जिसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जाएगा. शायद किसी अज्ञात वाहन की ठाकर लगने से तेंदुए की मौत हुई होगी. फिर भी मौत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus