अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारी ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके साथ ही लाठी-डंडे से मारपीट की। इस घटना से वनकर्मी घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला सीधी थाना क्षेत्र के वन परिक्षेत्र के महुआ टोल का है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुरेश दुबे वन विभाग के महुआ टोला बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ- 499 वन खंड ओदरी के 70 डिसमिल भाग में घेराव कर भवन निर्माण कर रहा था। इसकी सूचना पर वन विभाग के प्रभारी परिक्षेत्र सहायक रमजान मोहम्मद, बीट सुरेश सोनी, सुरक्षा श्रमिक समरथ सिंह और समरथ केवट वहां पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमणकारी ने हमला कर मारपीट की। जिससे वनकर्मी घायल हो गए। वनकर्मी के शिकायत पर ग्रामीण के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बांधा डालने और मारपीट की अन्य धाराओं की तहत मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि ये वहीं अति संवेदनशील महुआ टोला है, जहां अभी हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मत पत्र लूट कर पीठासीन अधिकारी सहित अन्य कर्मियों के साथ मारपीट किया था।
कुएं मिला नाबालिग का शव: हत्या की आशंका, दो दिन से था लापता, इलाके में फैली सनसनी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus