अजयारविंद नामदेव,शहडोल। शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी कुचलने से एक किसान की मौत के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन अमले और पुलिस जवानों पर पथराव के बाद हमला कर दिया, हमले में कुछ जवानों को चोटें आईं हैं। वहीं, जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, इस दौरान दो ग्रामीणों को गोली लग गई। उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर से हालात ज्यादा बिगड़ने पर शहड़ोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया,जंहा दोनो ग्रामीणो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही अभी भी गांव में स्थित तनावपूर्ण बानी हुई है। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जैसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मेडिकल कालेज पहुच कर घायलो का जायजा लिया, साथ ही इस घटना पर खेद व्यक्त किया।
CM मोहन ने हाथी के हमले से हुई मौत पर जताया दुख: 10 लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान, घायलों के उचित इलाज के दिए निर्देश
शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में एक नर हाथी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचा किसानों के कच्चे मकान सहित खेती को नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान ग्राम गोबरी के किसान ज्ञानचंद गौड़ के खेत मे लगी फसल को हाथी नुकसान पहुंचा रहा था, जिस पर किसान ने हाथी को खेती नुकसान पहुंचाने पर भगाने का प्रयास किया , तभी हाथी किसान ज्ञानचंद को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
BIG NEWS: नकाबपोश बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर डाली डकैती, वारदात CCTV कैमरे में कैद
इस दौरान हाथी ने दो अन्य किसानों पर भी हमला कर दिया, जिससे उन्हे भी गंभीर चोटें आई हैं। ज्ञानचंद गौड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और फिर पथराव कर मारपीट शुरू की दी। हमले में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली ग्रामीण राम प्रसाद और केशव लगी। एक ग्रामीण के हाथ और दूसरे के सीने में लगी है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। जहां दोनों ग्रामीणों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही अभी भी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जैसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का जायजा लिया, साथ ही इस घटना पर खेद व्यक्त किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक