अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश (MP) में एक तरफ नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा, तो दूसरी ओर सरकारी नुमाइंदे ही इस अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं. नशे में धुत्त होकर ड्रामा कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा शहडोल (Shahdol) जिला मुख्यालय में देखने को मिला, जहां नगर पालिका धनपुरी (Municipality Dhanpuri) में पदस्थ इंजीनियर नशे में धुत्त (drunk engineer) मिला. पुलिस ने इंजीनियर के पास से नशे का सामान भी बरामद किया है, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि ऑटो चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी गई. अब हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (VIDEO VIRAL) हो रहा है.
दरअसल शहडोल के कोतवाली थाना (police station) से महज कुछ दूरी पर स्थित अंडर ब्रिज के समीप नगर पालिका धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी (Engineer Siddharth Soni) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंजीनियर साहब लड़खड़ाते कदमों के साथ एक ऑटो चालक के साथ बहस कर रहे हैं. इसकी जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख इंजीनियर साहब भागने लगे, तभी ऑटो चालक ने उसे पकड़ लिया.
कोतवाली पुलिस ने ऑटो चालक और इंजीनियर साहब की तलाशी ली, तो इंजीनियर के पास से कुछ नशे की सामग्री पाई गई. जिसके बाद कोतवाली ले जाकर समझाइश देकर इंजीनियर सिद्धार्थ को छोड़ दिया गया. जबकि ऑटो चालक के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई. इंजीनियर के पास से मिली नशे की सामग्री को लेकर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस दौरान इंजीनियर साहब के बचाव में सत्ताधारी नेता पर्दे के पीछे से जोर आजमाइश करते नजर आए.
इस मामले में इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी का कहना है कि नगर पालिका से टेंडर प्रक्रिया के काम चलते देर शाम घर वापस लौट था. ट्रेन लेट होने के कारण वो लेट हो गए थे. जिस ऑटो में बैठकर जा रहे थे, वो गांजा पी रहा था. मैं कभी नशा नहीं करता हूं. पुलिस ने मेरी एक न सुनी और मुझे भी थाने ले गई. जांच पड़ताल कर मुझे छोड़ दिया, लेकिन कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि नशे में धुत्त इंजीनियर को समझाइस देकर छोड़ दिया गया था. ऑटो चालक पर भी चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया. उन्होंने वायरल वीडियो में गांजा जैसे मादक पदार्थ मिलने की बात कहा कि इसकी सत्यता का पता लगाया जाएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक