अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देर शाम नशे में धुत युवतियों ने ऐसा हंगामा मचाया कि पूरा इलाका दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। कॉलोनी में किराए से रह रहीं दो युवतियों ने शराब के नशे में जमकर गाली-गलौज, चीख-पुकार और हाथापाई करते हुए उत्पात मचाया। जिससे स्थानीय लोग घंटों परेशान रहे। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। यह मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियां कथित खंडेलवाल के मकान में किराए पर रहती हैं और आए दिन शराब के नशे में झगड़ा-हंगामा करती रहती हैं। रविवार को नशे में धुत दोनों युवतियां सार्वजनिक स्थान पर निकल गई और भद्दी-भद्दी गालियों के साथ एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और हाथापाई करने लगीं। तेज शोरगुल और गाली-गलौज से पूरा मोहल्ला परेशान हो गया। कई परिवारों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। वहीं कुछ लोगों ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
ये भी पढ़ें: कैमरा देखते ही थम गया बाघिन के साथ घूम रहा शावक, देने लगा पोज! कान्हा नेशनल पार्क का Video देख रोमांचित हो उठेंगे आप
घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची
स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवतियों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन नशे में होने के कारण वे और ज्यादा आक्रामक हो गईं। करीब एक घंटे तक जारी रहे इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने कॉलोनी में दहशत का माहौल बना दिया। हंगामे की सूचना सोहागपुर पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस वजह से कॉलोनी के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: ‘मामा कॉम्प्लेक्स’ में Spa Center पर छापा: एक नाबालिग बच्ची और उसकी मां को वन स्टॉप सेंटर भेजा, पहले भी अवैध गतिविधि पर हो चुकी है कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने की ये मांग
इस बीच युवतियों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला और चर्चाओं में आ गया। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि कॉलोनी में किराए से रहने वालों की सत्यापन प्रक्रिया की जाए और आए दिन हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आवासीय क्षेत्र की सुरक्षा और शांति बनी रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


