अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर ब्यौहारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड फसलों को रौंद रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केशवाही वन परिक्षेत्र के बालबाहरा गांव में भालू का आतंक ग्रामीणों को दहशत में डाल रहा है। खेतों में लगी धान की फसलों से आकर्षित होकर ये जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बालबाहरा क्षेत्र में एक भालू पिछले एक सप्ताह से सुबह-सुबह खेतों और बस्ती के आसपास विचरण कर रहा है। शुक्रवार की सुबह यह भालू मार्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों को दिखा, जो सीधे खेतों में घुस गया और धान की फसल में नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने क्षेत्र में दो टीमें तैनात की हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की मुनादी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें: दावा है पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा..! बडे़ चाव के साथ कोल्ड्रिंक पीता दिखा बैल, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास

वहीं ब्यौहारी के पश्चिमी इलाकों में दर्जनभर से अधिक जंगली हाथियों का झुंड अनहरा और नादव गांवों में पहुंच गया। जिन्होंने एक एकड़ से अधिक धान की फसल चौपट कर दी। ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथियों के झुंड ने खेतों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: बारिश का दौर खत्म! तापमान में गिरावट: उत्तरी हवा की वजह से मौसम में आया बदलाव, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही एमपी के कई शहरों में रातें हुई ठंडी

ग्रामीणों में दहशत

लगातार बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत है और कई परिवार सुरक्षा की दृष्टि से गांव छोड़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है। शहडोल जिले में अब यह डबल खतरा हाथी और भालू किसानों की मेहनत और जनजीवन दोनों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H