अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (shahdol) में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में आग लग गई। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त अस्पताल में 25 से अधिक मरीज भर्ती थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

MP BIG NEWS: हाईकोर्ट ने सहकारी समितियों में राजनीतिक नियुक्ति पर लगाई रोक, दिए चुनाव कराने के आदेश

जानकारी के अनुसार, शहडोल शहर के जय स्तंभ चौक में स्थित श्री राम अस्पताल के जनरेटर में आग लगी। आग लगने के कारण अस्पताल में धुआ भर गया। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में करीब 25 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का रेक्स्यू कर उनको जिला अस्पातल में भर्ती कराया।

इंदौर पुलिस का कारनामा: सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 32 लाख की हुई ठगी, 1 साल तक चक्कर लगवाने के बाद दर्ज की FIR

जनरेटर में लगी आग

फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया

घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था। कुछ हद तक इस घटना में अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते पर कमिश्नर, ADGP, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

इस पूरे मामले में कलेक्टर वन्दना वैद्य का कहना है कि निजी अस्पताल के जनरेटर सेक्शन में आग लग गई थी, जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं जिले में संचालित सभी अस्पतालों के फायर एनओसी और फायर इक्यूपमेंट चेक किए गए थे, एक बार पुनः एनओसी और फायर इक्यूपमेंट चेक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री को बताया डॉ. बिकाऊ लाल चौधरी: NSUI ने नेमप्लेट में चिपकाया पर्चा, पैसे लेकर तबादले करने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus