अजयारविंद नामदेव, शहडोल। दीपावली करीब आते ही मध्यप्रदेश के शहडोल में जुए की महफिल सजने लगी है। ऐसे ही बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी क्षेत्र में संचालित हो रहे जुए के फड़ पर दबिश दी गई। इस दौरान 19 जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि रात के अंधेरे में मोमबत्ती और एलईडी लाइट जलाकर जुआ खेला जाता था। वहीं पैसों के साथ-साथ बाइक पर भी दांव लगाया जाता था।
सरकारी क्वार्टर में लड़की लाकर रंगरलियां मना रहा था आरक्षक, लोगों ने जताया विरोध, लाइन अटैच
बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी क्षेत्र में संचालित हो रही जुए के अलग-अलग फड़ पर पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर लाखों का जुआ पकड़ 19 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया गया कि इस जुए के फड़ में शहडोल के अलावा अनूपपुर जिले समेत आसपास के जुआ प्रेमी जुआ खेलने पहुंचते थे। इस जुए की खास बात यह है कि पैसों के साथ-साथ बाइक पर भी दांव लगता था, वो भी मोमबत्ती और एलईडी लाइट के सहारे जुआ खेला जाता था।
MP में खाद लेने गए किसान की मौत: 4 घंटे तक लाइन में खड़ा रहा किसान, अचानक गश खाकर गिरा, फिर नहीं उठा
जिस पर पुलिस ने दबिश देकर अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र निवासी मो अल्फाज, गोलू सोनी, सूरज कुशवाहा, राम कृपाल महरा, शीतल भरिया, मो रियायत, शिवां बंशकार, शमीम अख्तर, राज गुप्ता, कमल सिह गोंड़, नन्हू बैगा, बलराम बरगाही, वाल्मीक सोनी, लुकराम चौधरी समेत बकही निवासी राम खिलावन बसोर, केशवाही निवासी जीवन शर्मा, झिकबिजरी गेंद लाल विश्वकर्मा, प्रेम प्रताप शर्मा को जुआ खेलते रंगो हाथों पकड़ा है। वहीं संजय साहू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जूनियर पर सीनियर्स का सितम: रैगिंग की शिकायत करने पर बेरहमी से पीटा, मुर्गा भी बनाया, VIDEO वायरल
जुआरियों के पास से 66 हजार नगदी सहित 5 बाइक मिलाकर लाखों का जुआ पकड़ा। साथ ही मोमबत्ती, एलईडी लाइट और एक बैटरी भी जब्त की गई है। वहीं इस मामले में केशवाही चौकी प्रभारी एलबी तिवारी ने कहा कि कुछ समय से जुआ फड़ की सूचना मिल रही थी, जिस पर बुढ़ार थाना और केशवाही चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जुए के फड़ पर दबिश देकर कार्रवाई की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक