अजयारविंद नामदेव, शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं हो सका तो कचरा गाड़ी पर मृतकों के शवों को ले जाना पड़ा। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

MP में धर्मांतरणः 20 हजार और आधा क्विंटल गेहूं-चावल का लालच देकर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन, थाने में शिकायत

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो नगरपरिषद के बगल में स्थित मंगली बजारा हाट में शुक्रवार को हो रही बारिश के दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बाजार हाट में लगे एक पेड़ पर बीती शाम आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान बाजार  में कपड़े की  दुकान लगाए धनपुरी निवासी सुनील कुशवाहा, व जूते चप्पल की फुटकर दुकान लगाए बुढार निवासी गोवर्धन उर्फ कोदू नवानि सहित बाजार करने आए अमलाई लखन दफाई निवासी कुंजी लाल जैसवाल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। 

इस दौरान आज अमलाई लखन दफाई निवासी कुंजी लाल जैसवाल का शव को अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद बकहो से शव वाहन मांगा गया ,लेकिन शव वाहन खराब होने की वजह से उन्हें शव ले जाने के लिए कचरा वाहन थाम दिया गया। जिससे विवश होकर परिजनों ने कुंजी लाल जैसवाल का शव कचरा वाहन में ले जाकर अंतिम संस्कार किया। मानवता को शर्मशार कर देने वाली यह घटना शहडोल जिले के बकहो ग्राम पंचायत की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus