अजयारविंद नामदेव, शहडोल। रामनवमी के अवसर पर धार्मिक स्थल पर पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच शहडोल (Shahdol) के कंकाली देवी मंदिर में दर्शन को गई एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। नवरात्र पर जिले की कंकाली मंदिर पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था फेल नजर आई। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस (Kotwali police) ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पत्नी के बॉयफ्रेंड पर जानलेवा हमलाः युवक गंभीर, आरोपी पति गिरफ्तार

कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 13 निवासी 62 वर्षीय महिला श्यामा सोंधिया राम नवमी पर जिले के कंकाली मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के गले से एक तोले की सोने की चेन पार कर दी। महिला जब पूजा पाठ कर निकली तो देखा कि उसके गले से चेन नहीं है। जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकयत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अनूपपुर में युवक की हत्या का खुलासाः इस बात को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले को छिपाने का प्रयास करती रही। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार का कहना है कि एक महिला ने सोने के चेन चोरी होने की शिकायत की थी, उसने मंदिर या फिर अन्य जगह से चेन चोरी होने की आशंका जाहिर की है। मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

धर्म-कर्मः देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे उज्जैन, की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus