अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खेत-खलिहान पानी से लबालब भर चुके हैं। साथ ही ब्यौहारी से सूखा मार्ग पर झरप नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण झरप नदी पर बने पुल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया, जिससे नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर जा रहा। जिससे आसपास के 50 से अधिक गांव प्रभावित हुए।
इसी बीच जिले के अंतिम छोर सीधी थाना क्षेत्र के जयसिंहनगर-जनकपुर रोड पर स्थित ओदरी नदी उफान पर है, जिससे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। ओदरी उफान पर होने से जयसिंहनगर, जनकपुर के अलावा छत्तीसगढ़ मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। साथ सैकड़ों गांव इससे प्रभावित हुए है। एहतियातन पुलिस बल मौके पर तैनात है और लोगों को इस आने-जाने से रोक कर समझाइश दे रहे है।
जिले में हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके अलावा शहडोल में दो पुल को भी नुकसान पहुंचा है। लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिले में लगातार बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। सभी क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक