अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जुए के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिंहपुर थाना पुलिस ने केरहा के जंगल में दबिश देकर लग्जरी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चल रहे हाई-प्रोफाइल जुए का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में शहर के नामचीन 11 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 4 आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दरअसल, सिंहपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरहा के जंगल में शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले के आसपास के क्षेत्रों से कुछ लोग इकट्ठा होकर बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां लग्जरी कारों की हेडलाइट की रोशनी में जुआ खेला जा रहा था। इस जुए का संचालन रामजी शर्मा कर रहा था, जिसे पुलिस ने मास्टरमाइंड बताया है।

ये भी पढ़ें: प्रेम का जाल, फिर दुराचार, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग का अंत, 5 हजार का इनामी बलात्कारी UP से गिरफ्तार

कार्रवाई से बचने गलत नाम बताया

इस कार्रवाई में दिलीप सोनी, आसिफ अली, रज्जू पटेल उर्फ राजकुमार, सिराज उल्ला खान, वीरेंद्र मिश्रा, अजीत वासवानी और राजेश जेठानी को गिरफ्तार किया गया है। हैरत की बात यह रही कि राजेश जेठानी ने कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस को अपना और अपने पिता का नाम गलत बताया। बाद में जांच में उसका असली नाम मेघराज गिलानी पिता कुशाल गिलानी होना सामने आया, जिस पर पुलिस ने उसे गुमराह करने का भी मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: ‘मुझ पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हो’, शोरगुल सुन मीटिंग छोड़कर बाहर निकले कलेक्टर, जानें किस पर और क्यों भड़कें ?

40 लाख का मशरूका जब्त

इस जुए के फड़ से पुलिस ने 3 लग्जरी कारें, 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 27 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। थाना प्रभारी एम एल रहंगडाले ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहपुर के जंगल में चल रहे जुए के फड़ में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 27 हजार नगदी और तीन लग्जरी गाड़ी, 9 एंड्राइड मोबाइल जब्त किया गया है। 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 7 को दबोचा है। जबकि 4 फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H