अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol News) में पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, आरोपी पति, पत्नी पर उसके मायके की जमीन हड़पने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी द्वारा मना करने पर गुस्साए पति ने बेटी के सामने ही उसकी हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

FB पोस्ट पर बवाल: डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, रात के अंधेरे में पहुंची घर, पत्नी से बोलीं- पति को समझा लो, आनंद राय ने VIDEO डिलीट कर मांगी माफी

वारदात गोहपारू थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है। यहां रहने वाले महिपाल कोल की भटिया निवासी श्याम बाई से विवाह हुआ था, जिसकी एक 8 साल की बच्ची है। श्याम बाई का मंझौली में ननिहाल भी है। ननिहाल में नानी सास की लगभग 3 एकड़ जमीन पर महिपाल की नज़र थी, जो अक्सर अपनी पत्नी से जमीन लेने के लिए दबाव बना रहा है, लेकिन पत्नी श्याम बाई जमीन को लेने से मना करती रही। 15 मार्च की रात को पति श्याम पाल एक बार फिर पत्नी से नानी की जमीन लेने के लिए दबाव बनाने लगा, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आकर महिपाल ने पत्नी को पहले लात-घूसों से जमकर पीटा, इसके बाद भी जब आरोपी का जी नहीं भरा तो पास रखे लाठी से 8 साल की बेटी के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

उज्जैन पहुंचे फग्गन सिंह और नरोत्तम मिश्रा: बाबा महाकाल के किये दर्शन, मोहन यादव के घर पहुंचकर गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

वारदात के बाद फरार हो गया आरोपी

बेटी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची गोहपारू पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्यारा पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस का कहना है

वहीं इस मामले में जांचकर्ता उपनिरीक्षक आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पति-पत्नी के विवाद में श्याम बाई की मौत हो गई है। पति पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

चोरी के शक में हाथ बांधकर लात-घूंसों से पीटा: MP में बीच सड़क पर ग्रामीणों ने युवक से की मारपीट, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus