अजयरविंद नामदेव, शहडोल। समाज कितना भी आधुनिक क्यों ना हो जाए, लेकिन लोग लालच में आकर तंत्र मंत्र के झांसे में फंसकर नुकसान उठा रहे हैं। तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद तंत्र मंत्र के झांसे में लोग आने से नहीं बच पा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां धनपुरी थाना क्षेत्र में जमीन में सोने का हंडा गड़ा होने व उसे सोने की कील ठोककर निकालने के नाम पर SECL कालरी कर्मचारी सहित दो अन्य लोगों से 7 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए नकली सोने की कील सहित जड़ी बूटी व इत्र के साथ कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नकली सोने की कील जड़ी बूटी व इत्र भी जब्त किए है। 

MP में EOW की कार्रवाई: तत्कालीन एसडीएम समेत दो लोगों पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के कछियान टोला निवासी SECL कर्मचारी राम प्रसाद लोधी के दोस्त बबलू पटेल ने बताया कि सुनील रजक नामक व्यक्ति जादू टोना , झाड़फूंक के माध्यम से  कई लोगो को जमीन में गड़ा हुआ सोने का धन निकलवाता है। पूजा कराने के लिये थोडा बहुत पैसा मांगता है। सुनील अपने दोस्त की बातों में आकर तांत्रिक सुनील रजक के माध्यम से  घर के पीछे बाडी में सोने का गड़ा हुआ धन सोने की कील ठोकर कर जड़ी बूटी व इत्र आदि पूजा की सामग्री निकलवाने के नाम पर सुनील ने राम प्रसाद से करीबन 3 लाख रूपये लेकर गया। जब ठग का शिकार हुए राम प्रसाद ने उसकी दी हुई पोटली खोलकर देखा तो उसमें नक़ली सोने की कील व जड़ी बूटी व इत्र आदि पूजा की सामग्री निकली।  

मौत की छलांग: बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदी किशोरी, मौत, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव हटाने से मामला संदिग्ध

इधर जब तक राम प्रसाद कुछ समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसकी राम प्रसाद ने धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। राम प्रसाद की शिकायत पर धनपुरी पुलिस ने कथित तांत्रिक सुनील रजक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला कायम करते हुए नकली सोने की कील सहित जड़ी बूटी व इत्र के साथ कथित तांत्रिक के सहयोगी को गिरफ्तार  कर लिया है। इतना ही नही ठग कथित तांत्रिक सुनील रजक ठग का शिकार हुए राम प्रसाद के दोस्त संजीव पटेल व बबलू पटेल को भी सोने का घढा निकालने को लेकर उनसे भी अलग अलग किस्तो में लाखो की ठगी किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus