अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लापता किसान का खेत में संदिग्ध अवस्था में अधजला चोटिल शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बीच सड़क में शव रखकर विरोध जता रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को सड़क से हटाने की कवायद कर रही है। लेकिन अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण विरोध कर रहे है।

जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी किसान अमित कुमार तिवारी 15 दिसबंर को घर से खेती के काम से निकला था। जिसका देर रात तक कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने थाने में लापता होने की सूचना दी। एक दिन बाद निपनिया-दलको में स्थित पड़ोसी के खेत मे संदिग्ध अवस्था में जितेन्द्र का शव मिला। शरीर पर चोट के निशान भी मिले है।

MP Murder: चरित्र शंका में पति बना हैवान, कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की बेदर्दी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पपौन्ध पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया। नाराज परिजनों ने हत्या की आशंका पर निपनिया ब्यौहारी पहुंच मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। लोगों की मांग है कि जिले के बड़े अधिकारी मौके पर आए और जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही परिजनों ने कुछ लोगों पर संदेह भी व्यक्त किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

MP Crime: नशे के सौदागरों पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, 5 किलो गांजे और एक कार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने कहा कि जितेन्द्र के लापता होने की सूचना आई थी। जिसके एक दिन बाद उसका खेत में शव मिला है। शरीर में चोट के निशान है। हत्या की आशंका जता रहे है। मामले की पड़ताल की जा रही है। ग्रामीण शव रखकर विरोध जता रहे है। उनको समझाइश दी जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus