अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। वो कहावत है न कि “जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे को”, शहडोल से सामने आए एक मामले पर यह लाइन बिलकुल सटीक बैठती है। मध्य प्रदेश के शहड़ोल जिले में अफसरशाही किस कदर हावी है इसकी एक बानगी जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में देखने को मिली। जहां एक जमीनी मामले की नाप जोख कराने के लिए क्षेत्र की पटवारी साहिबा अपने साथ अपने पति को लेकर पहुंची। लेकिन वो अपना काम  खुद न करते हुए अपनी जगह अपने पति से काम कराती रही।

ठेका श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चाः 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, इंटक ने मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान वहां मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर  लिया। साथ ही पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से बात की तो उन्होंने कैमरे में अपनी गलती स्वीकारते हुए पटवारी पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। वहीं अब मामला तूल पकड़ता देख महिला पटवारी का कहना है कि गर्मी अधिक होने की वजह से वह पानी पीने चली गई थी। इस दौरान उनका पति काम कर रहा था। यह कहते हुए उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया।

पीएम मोदी की प्राथमिकता किसान कल्याण: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह बोले- 18 जून को किसानों के खाते डलेगी किसान सम्मान निधि की राशि

दरअसल जिले के जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत रटका गांव में दो लोगो के बीच जमीनी मामले का निपटारा कराने और उसके जमीन के नाप करने का जिम्मा पथरवार हल्का पटवारी गीता सारूथ को मिला था। वह अपने दल बल के साथ उक्त जगह पर अपने पति दिलीप सिंह के साथ पहुंची जो कुछ दूरी पर कुर्सी लगाकर बैठ गई। और उनका जमीन संबंधी नाप करने और लोगों  को समझाइश देने का काम महिला पटवारी की जगह उनके पति करते रहे। पटवारी साहिबा अपना काम  खुद न करते हुए अपने स्थान पर अपने पति से काम कराती रही।

इस दौरान वहां मौजूद एक जागरूक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर  लिया। पटवारी पत्नी के जगह पर काम कर रहे पति से जब इस बारे में बात की गई तो वो उन्होंने पत्नी की मदद करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। 

BCCI सचिव जय शाह और कपिल देव पहुंचे ग्वालियर, MPL सिंधिया कप के शुभारंभ में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री Scindia भी रहे मौजूद

वहीं इस पूरे मामले में पथरवार हल्का पटवारी गीता सारूथ का कहना है कि उनसे गाड़ी चलाते नही बनती इसलिए अपनी पति को साथ लेकर जाती हैं। जमीन सम्बन्धी समस्या के निदान के लिए वह गई थी। उस दौरान वो पानी पीने चली गई तब उनके पति मौके पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। तभी किसी ने उनकी वीडियो बना ली। उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं। वही इस पूरे मामले जयसिंहनगर तहसीलदार सुषमा धुर्वे का कहना है कि पटवारी संबंधी जानकारी मिली है। उन्होंने गलत किया है, कार्यवाही होगी। जिसकी रिपोर्टिंग एसडीएम मैडम को किया गया  है।

नारियल पानी के पैसे को लेकर विवाद: बीच सड़क भिड़े दुकानदार और ग्राहक, जमकर चले लात घूंसे, VIDEO वायरल  

बता दें कि शहड़ोल कलेक्टर की अनोखी पहल का असर देखने को मिलने लगा है। आलम यह है कि लोग अपनी समस्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। जिनको संज्ञान में लेकर अधिकारी समस्याओ का निराकरण भी कर रहे हैं। अभी हाल के ही शहड़ोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने अनूठी पहल करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि अब लोगों के सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m